जैसा कि आप जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ बिना रुकावट के आगे बढ़ रहा है। भारत ने अभी तक खेले गए अपने सातों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी गेंदबाजी से आग बरसा रहे हैं। मोहम्मद शमी को शुरूआती मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था।
लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी गेंदबाज़ी से लगातार कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5, इंग्लैंड के खिलाफ 4 और श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किये। इस तरह तीन मुकाबलों में उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी पर कही ये बात
वर्ल्ड कप 2023 के 3 मैचों में 6.71 की एवरेज से 14 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पंहुच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीम ने जिस तरह की लय हासिल की है और जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी वह कर रहे हैं, शायद ही कोई होगा जो इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा।
मोहम्मद शमी ने कहा कि वह हमेशा ही गेंद को सही जगह टिप्पा खिलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वह लय प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़ गई तो वापसी करना काफी कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है और वह एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिसका नतीजा देखने को मिला रहा है।