बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी किस्मत के बल पर खूब दौलत कमाई है। यह सितारे आज फ़िल्मी दुनिया पर राज करते हैं। इनके पास इतना पैसा है कि इनकी आने वाली कई पीढ़ियों को कमाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आज हम ऐसे ही कुछ Bollywood एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं, जिनका बैंक बैलेंस कुबेर के खजाने से कम नहीं है।
यह हैं Bollywood की कुछ सबसे अमीर हस्तियां
शाहरुख़ खान
लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान का आता है, जो Bollywood के सबसे अमीर एक्टर हैं। आपको बता दें शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का नाम केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट भी टॉप पर आता है। शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और बिजनेस से काफी पैसा कमाया है। किंग खान के पास इतना पैसा है कि उनकी कई पीढ़ियां बैठे-बैठे खा सकती हैं।
सलमान खान
सलमान खान को इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं। सलमान सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि बिजनेस के जरिए भी मोती कमाई करते हैं। इतना पैसा और दौलत होने के बावजूद अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। ऐसे में सबको यह जानने में दिलचस्पी है कि आखिर उनकी इस बेहिसाब दौलत का वारिस कौन होने वाला है।
आमिर खान
दौलत और शोहरत के मामले में आमिर खान भी किसी से पीछे नहीं हैं। Bollywood में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान (Amir khan) की नेटवर्थ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। आमिर को पिछले 3 दशक से भी अधिक समय इंडस्ट्री में हो चुका है और उन्होंने कमाई के मामले में बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया है।
अक्षय कुमार
सबसे ज्यादा फ़िल्में बनाने की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का आता है। वह हर फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस भी वसूल करते हैं। इतना ही नहीं उनके कई बिजनेस भी हैं, जिनसे वह मोटा पैसा कमाते हैं। इसीलिए उनकी गिनती Bollywood के सबसे अमीर एक्टर्स में की जाती है।
ऐश्वर्या राय
कमाई के मामले में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय भी किसी से पीछे नहीं हैं। आपको बता दें ऐश्वर्या सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करती हैं बल्कि वह कई इंटरनेशनल ब्रांड का चेहरा हैं। अगर वह फिल्मों में काम करना बंद कर दें तब भी वह सालाना करोड़ों रूपये आसानी से कमा सकती हैं।