भारत की मेज़बानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं। इसी बीच हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पति और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी बनाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी चुनी।
इस दौरान विराट कोहली ने धांसू बल्लेबाज़ी की और 101 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। विराट कोहली (Virat Kohli) की इस शानदार उपलब्धि का जश्न फिल्मी सितारे भी मना रहे हैं। कोहली को बधाई देते हुए पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर स्टोरी पर पोस्ट की और लिखा, “अपने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट”।
इन फ़िल्मी सितारों ने भी दी Virat Kohli को बधाई
श्वेता तिवारी, सामंथा रुथ प्रभु, विक्की कौशल एवं अर्जुन बिजलानी जैसे कई सितारों ने विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मौके पर बधाई दी है। करण कुंद्रा ने ट्वीट किया, “तुमने कर दिखाया विराट”। सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “शानदार खेल विराट, मुझे 49 से 50 साल का होने में पूरे 365 दिन लगे। उम्मीद है तुम जल्द 49 से 50 आने वाले कुछ दिनों में कर लोगे! बधाई हो।”
टीम इंडिया ने पहले ही सेमीफाइनल अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार अपने 7 मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने आठवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है। इस दौरान क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी भी पूरी कर ली। विराट कोहली ने 277 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।