Desi Jugaad Video : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिन्हे देखकर हम चौंक जाते हैं। अक्सर गांव-देहात में काफी जुगाड़ वाली चीज़ें देखने को मिलती हैं। यहां लोग ट्रैक्टर और बाइक के साथ तो ऐसे-ऐसे कमाल कर देते हैं कि देखने वाले भी यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर यह हुआ तो कैसे हुआ। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जुगाड़ आजकल वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग बोल रहे हैं कि बाइक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वह इसकी तारीफ कर रहे हैं। तलाब से पानी निकालने के लिए बाइक का ऐसा इस्तेमाल आपने पहले शायद ही कहीं देखा होगा। एक बार इस वीडियो को देखें और सोचे कि आखिर ये जुगाड़ है क्या।
Desi Jugaad Video : बाइक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल
आपको बता दें यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @makhankhokhar_vlog पर साझा किया गया है। शेयर किये जाने के बाद से अब तक इसे 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। इसी के साथ यूजर्स द्वारा इस पर जमकर कमेंट भी किए जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस जुगाड़ को देखने के बाद केसा है लोगों का रिएक्शन।
एक यूजर ने लिखा, “भारतीय होने पर गर्व है!” तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “बाइक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “सोचा नहीं था कि टर्बो का ऐसे भी इस्तेमाल होगा।” वायरल क्लिप में साफ़ देखा जा सकता है कि बाइक के इंजन और टर्बो को जोड़कर इसकी सहायता से तलाब से पानी निकाला जा रहा है।