Site icon

Diwali-Chhath Special Train : दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे चलाएगा स्‍पेशल ट्रेन, यहां देखें डिटेल

Diwali-Chhath Special Train

Diwali-Chhath Special Train : जैसा कि आप जानते हैं त्योंहारों का सीजन चल रहा है और दीवाली एवं छठ जैसे बड़े त्योंहार आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपने घर जाने के लिए ट्रैन की यात्रा का चयन करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दिवाली और छठ के मौके उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली-पटना के बीच स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रैन चलाई जा रही रही है। इसके शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि लोग त्योहार पर समय से घर पहुंच सकें।

अपने यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन के 12 फेरे चलाने का ऐलान कर दिया है। इससे लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। रेलवे की तरफ से त्योंहारों के मौके पर यह तोहफा दिया गया है।

Diwali-Chhath Special Train : ट्रेन नंबर 02246/02245 का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 02246 – 02246 नई दिल्ली-पटना जंक्शन रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 10.11.2023, 11.11.2023, 14.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023 एवं 17.11.2023 को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02245 – 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 11.11.2023, 12.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023, 17.11.2023 एवं 18.11.2023 को पटना जंक्शन से शाम 07.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह स्‍पेशल ट्रैन कानपुर सेन्‍ट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर रुकते हुए जायेगी। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ट्रेन कुल 12 फेरे लगाएगी और ये खास तौर पर त्योहारों के लिए चलाई जा रही हैं।

इसके अलावा भारतीय रेलवे की तरफ से फेस्टिव सीजन में 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है, जिसमें एक स्पेशल वंदे भारत भी शामिल है। यह ट्रैन दिल्ली से पटना के बीच चलेगी।

Exit mobile version