सर्दियों के मौसम में हम सब गीजर (Geyser) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं हमारी एक गलती के चलते हमे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यही कारण है कि गीजर का उपयोग करते समय आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। कई बार हम देखते हैं कि गीजर में धमाका हो जाता है। इसी के चलते आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आप सुरक्षित रह सकें।
Geyser के साथ कभी न करें ये गलतियां
लगातार चालू रखना
इस बात का ध्यान रहे गीजर को इस्तेमाल करने के बाद बंद करना जरूरी है। कई बार देखने को मिलता है कि ऑटो-कट सपोर्ट के चलते लोग इसे बंद नहीं करते। इस गलती की वजह से आपको काफी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप गीजर को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत बंद कर दें। खासकर अगर गर्मियों के मौसम में भी आप गीजर यूज़ कर रहे हैं, तो इसका ध्यान जरूर रखें।
वायरिंग चेक
इस बात का ध्यान रहे समय-समय पर गीजर की वायरिंग को भी चेक करते रहें। कई बार स्पार्किंग के चलते आपका गीजर (Geyser) खराब हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप जब भी गीजर चालू करें या एक निर्धारित समय के बाद उसकी वायरिंग अवश्य जांच लें। क्योंकि गीजर बिजली की तारों पर काफी लोड डालता है और इसकी अनदेखी से प्रोडक्ट खराब हो सकता है।
खराब प्रोडक्ट
इस बात का ध्यान रखें कभी भी गीजर रिपेयर नहीं करवाना चाहिए। एलिमेंट को रिपेयर करवाना भी रिस्की हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि गीजर खराब होने पर नया ही इंस्टॉल करवाएं। अगर आपका गीजर ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो आपको यह रिस्क बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए।