Dunki Advance Booking : शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘डंकी’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। किंग खान ने इस साल पठान और फिर जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। अब शाहरुख़ इस साल अपनी तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं और ‘डंकी’ के साथ एक और ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी कर रहे हैं। फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है और ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इसी के साथ सिर्फ 24 घंटों में ही फिल्म ने अच्छी खासी टिकट बेच दी हैं। आपको बता दें शाहरुख खान की फिल्म डंकी का प्रभास की ‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ के मुकाबला होने वाला है। दोनों ही फिल्मों के बीच स्क्रीन नंबर्स को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आइये जानते हैं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है।
Dunki Advance Booking : पहले दिन हुई इतनी एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है। अगर बात करें फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में तो बुकिंग शुरू होते ही पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ द्वारा अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1 लाख 44 हजार 186 टिकट बेचे गए हैं। साथ ही पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ ने 4.45 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। ये शुरुआती आंकड़े हैं और ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद यह बदल सकते हैं।
फ़िलहाल यह शुरुआत है और गुरुवार को फिल्म के रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़ सकती है। covid के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्मों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऐसे में ‘डंकी’ जैसी सोशल-कॉमेडी फिल्म अगर 3 लाख से ज्यादा टिकट बेचने में सफल रहती है, तो इसे अच्छा माना जाएगा। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा, तापसी पन्नू, बमन ईरानी और विक्की कौशल सहित अन्य कई कलाकार भी अहम रोल अदा करेंगे।