Site icon

Joy E-Bike Wolf : 79900 रूपये में मिलेगा 90 किलोमीटर की रेंज देने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

Joy E-Bike Wolf

Joy E-Bike Wolf : जैसा कि आप जानते हैं आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का ज़माना है और लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। लेकिन इन्हे चार्ज होने काफी समय लग जाता है, ऐसे में लोगों को ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आते हैं जो कम समय में चार्ज हो सकें। आज हम आपको ऐसे ही एक एक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फुल चार्ज होने में केवल 3 से 3.5 घंटे का समय लेता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर आपको 90 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Joy E-Bike Wolf और यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश है।

Joy E-Bike Wolf में आपको 1.86 kw की बैटरी देखने को मिलती है। यह स्कूटर 79900 हजार रुपये एक्स शोरूम से शुरू होता है। स्कूटर का कुल वजन 81 kg है, जिससे आपको संकरी जगह से निकलने में काफी आसानी होती है। स्कूटर में आपको बड़ी हेडलाइट मिलती है, जो इसके लुक्स को और भी स्टाइलिश बनती है। इसी के साथ आपको इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Joy E-Bike Wolf : 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में आता है यह स्कूटर

आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 91350 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसी के साथ आपको इसमें 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर में 46 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इस स्कूटर में आपको 1000 वॉट की पॉवरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। इसमें आपको हैवी सस्पेंशन देखने को मिलता है, जो खराब रास्तों पर स्मूथ राइड प्रदान करता है। इसके अलावा आपको स्कूटर में बैक टायर कवर और बैक सीट सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Exit mobile version