Breaking
Sat. Jul 6th, 2024
Karwa Chauth

Karwa Chauth : जैसा कि आप जानते हैं करवाचौथ का त्योहार नज़दीक आ रहा है। भारत में इस दिन हर महिला पाने पति लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस मौके पर महिलाएं खूब साज-श्रृंगार करती हैं। महिलाओं के लिए यह दिन बेहद ख़ास होता है, ऐसे में अगर आपको भी अपने सूट या साड़ी के साथ मैचिंग की चूड़ियां चाहिए, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे चूड़ी बाज़ारों के बारे में बताएँगे जहाँ आपको एक से बढ़कर एक चूड़ियां देखने को मिलेंगी।

Karwa Chauth : यह हैं दिल्ली के फेमस चूड़ी बाजार

चूड़ी वाली गली, चांदनी चौक

दिल्ली वालों के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर कांच की चूड़ियाँ से लेकर धातु एवं प्लास्टिक तक सभी तरह की चूड़ियाँ खरीदने के लिए यह एक काफी अच्छी लोकेशन है। यहां आपको किफायती और उचित दाम पर रंगीन चूड़ियों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिल जाएगी।

दिल्ली का बल्लीमारान बाजार

गालिब की हवेली के लिए मशहूर दिल्ली का बल्लीमारान बाजार हर तरह की चूड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको करवा चौथ (Karwa Chauth) के लिए स्टोन चूड़ी, जरकन चूड़ी, सीप चूड़ी, वेलवेट चूड़ी, क्रिस्टल चूड़ी, मेटल चूड़ी, कांच की चूड़ियां आदि चूड़ियों की वेरायटी देखने को मिल जाएगी।

कनॉट प्लेस

दिल्ली का कनॉट प्लेस घूमने-फिरने और शॉपिंग करने के लिए एक काफी अच्छी जगह है। यहां पर आपको अपनी जरूरत की हर चीज मिल जाएगी। आपको बता दें सीपी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पीछे एक मशहूर चूड़ी बाज़ार है, जहां आपको हर तरह की चूड़ियाँ देखने को मिल जाएंगी।

सदर बाजार

दिल्ली का सदर बाजार शॉपिंग करने के लिए एक अच्छी जगह है। अगर आपको चूड़ियों की खरीदारी करनी है तो यह आपके लिए एक आदर्श शॉपिंग डेस्टिनेशन है। यहां आपको प्रति सेट 100 रुपए से लेकर 5,000 तक की चूड़ियां देखने को मिल जाएंगी।

सेन्ट्रल मार्केट, लाजपत नगर

दिल्ली के लाजपत नगर का सेन्ट्रल मार्केट शॉपिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लोग अक्सर शादी में पहनी जाने वाली चूड़ियां खरीदने के लिए यहां आते हैं। आपको यहां चूड़ियों की ढेर सारी वैरायटी देखने को मिलेगी, ऐसे में इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth) पर भी आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए।

करोल बाग मार्केट

दिल्ली का करोल बाग मार्केट काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको शादी का सारा सामान देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई प्रकार की चूड़ियां देखने को मिल जाएंगी।

सरोजिनी नगर

शॉपिंग के लिए दिल्ली का सरोजिनी नगर भी एक अच्छी जगह है। करवा चौथ पर मैचिंग चूड़ियां खरीदने के लिए आप सरोजिनी नगर की मार्केट जा सकते हैं। यहां आपको चूड़ियों की काफी ज्यादा वैरायटी कम दाम में देखने को मिल जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *