Breaking
Mon. Sep 9th, 2024
OTT Release

OTT Release : मनोरंजन प्रेमियों के लिए अक्टूबर का चौथा हफ्ता काफी मजेदार होगा, क्योंकि इस दौरान विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडिया आदि पर कई मनोरंजक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इनमें साइकोलॉजिकल ड्रामा वेब सीरीज से लेकर क्राइम थ्रिलर फिल्म तक शामिल हैं। अगर आपको भी आने वाला वीकेंड अच्छी फिल्मों और वेब सीरीज देखते हुए गुजारना है, तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है।

OTT Release : यह है पूरी लिस्ट

24 अक्टूबर – आपको बता दें 24 अक्टूबर को साइकोलॉजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘दुरंगा’ (Duranga) का दूसरा सीजन आ रहा है। ऑफिसियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, रोहित सिप्पी के निर्देशन में बना यह सीजन आपको zee5 पर देखें को मिलेगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी अमित साध, गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इसके अतिरिक्त 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर ‘परमपोरुल’ (Paramporul) नामक तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म रिलीज (OTT Release) होने जा रही है।

25 अक्टूबर – आपको बता दें इसी हफ्ते TVF की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ का दूसरा सीजन भी आ रहा है। यह प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा और इसमें अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही शो में संदीप भैया भी दिखाई देंगे। वहीं 25 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैमिली कॉमेडी शो ‘मास्टर पीस’ भी रिलीज (OTT Release) होने जा रहा है। शो में ‘मिशन मंगल’ और ‘ब्रीद’ फेम नित्या मेनन लीड रोल में नज़र आने वाली हैं।

26 अक्टूबर – हाल ही में रिलीज़ हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसी के साथ 26 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन भी देखने को मिलने वाला है। एक बार फिर नए सीजन में करण जौहर सेलिब्रिटी से सवाल पूछते और मस्ती करते नज़र आने वाले हैं। प्रोमो के अनुसार शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे। प्राइम वीडियो पर ‘ट्रांसफॉरमर्स राइज ऑफ द बीस्ट्स’ आने वाली है।

27 अक्टूबर – इसी के साथ इस हफ्ते हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘कॉबवेब’ भी लायंसगेट प्ले पर रिलीज Web Series (OTT Release) होगी। अगर बात करें फिल्म की कहानी तो यह 8 साल के पीटर के चारों तरफ घूमती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *