Site icon

Ricky Ponting ने इन खिलाड़ियों को बताया वर्ल्ड कप 2023 का बेस्ट प्लेयर, विराट और रोहित का दूर-दूर तक नहीं नाम

Ricky Ponting

भारत में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले अब खत्म होने की कगार पर हैं। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जमकर धमाल मचाया। बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक हर किसी ने अपने खेल से फैन्स का काफी मनोरंजन किया और इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाया। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिनके खेल से वह प्रभावित हुए हैं।

Ricky Ponting ने कही ये बात

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी के शो पर बातचीत के दौरान उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिनके खेल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का दिल जीता है। आपको बता दें पोंटिंग ने एडम जम्पा, क्विंटन डिकॉक और मार्को जेनसन को इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट प्लेयर्स बताया। उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले एडम जम्पा से आगे देख पाना मुश्किल है। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में कोई विकेट नहीं लिए, लेकिन इसके उन्होंने वापसी की और 18 विकेट लेकर टॉप पर हैं। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है।”

पोंटिंग ने आगे कहा, “क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप में 4 शतक जड़े हैं और यह शायद उनका अंतिम विश्व कप होगा। उनसे आगे देख पाना काफी मुश्किल है, वह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ी ऑर्डर को लीड कर रहे हैं। आखिर में जिस खिलाड़ी का नाम मैं लेना चाहूंगा, वह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को जेनसन हैं। वह दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती विकेट दिलाने में कामयाब रहे हैं। पावरप्ले में विकेट चटकाकर वह बॉलिंग इनिंग को अच्छे से सेट कर रहे हैं और निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।”

डिकॉक का बल्ला मचा रहा धमाल

इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डिकॉक का बल्ला जमकर बोल रहा है। आपको बता दें डिकॉक ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 68.75 के औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 550 रन बनाये हैं। इतना ही नहीं वह 4 शतक भी जड़ चुके हैं।

Exit mobile version