REALME ने 22 अक्टूबर को अपना सबसे सस्ता मोबाइल NARZO N53 लांच कर दिया है

कंपनी दावा करती है की यह अब तक का सबसे पतला फ़ोन है जो की एक कम बजट में आता है 

इस फ़ोन को तीन अलग-अलग वेरियंट में लांच किया गया है इसकी बेस प्राइस 8,999 RS है|

यह फ़ोन 4 GB, 6GB और 8GB तीन RAM आप्शन के साथ आता है जिनकी प्राइस क्रमशः 8,999;10990 और 11999RS है 

इसमें कम्पनी ने 90HZ की रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ की 6.74 की डिस्प्ले दी है |

इसमें 5000 MaH की बैटरी के दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए एक 33W का चार्जर दिया गया है 

इसमें सेल्फी के एक 8 MP का केमरा दिया गया है जो डायनमिक आइलैंड के साथ आता है|

फोटोग्राफी करने के लिए इसके पीछे एक ड्यूल केमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी केमरा 50MP और दूसरा केमरा  2MP का डेफ्त सेंसर है 

यह मोबाइल यूनिसोक T612 प्रोसेसरके साथ आता है जो की LPDDR4X RAM को सपोर्ट करता है