Site icon

दिवाली पर ही क्यों आ रही है Tiger 3, जाने आखिर क्या है इसकी वजह

Tiger 3

बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म Tiger 3 जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। फैंस को बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार है। टाइगर 3 YRF की पॉपुलर स्पाई-थ्रिलर फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक साथ नज़र आने वाली है। फिल्म की रिलीज में अब अधिक समय नहीं बचा है।

आपको बता दें 12 नवंबर, 2023 को रिलीज़ हो रही यह फिल्म की रिलीज को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। आमतौर पर फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं लेकिन बात करें Tiger 3 की तो इसके साथ ऐसा नहीं है। यश राज फिल्म्स ‘टाइगर 3’ को लेकर एक अलग स्ट्रैटजी पर काम कर रही है।

Tiger 3 को लेकर मेकर्स का मास्टरप्लान

मेकर्स ज्यादा से ज्यादा कमाई पर नज़र टिकाये बैठे हैं इसलिए दिवाली के दिन यानी रविवार को फिल्म रिलीज हो रही है। 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योंहार मनाया जायेगा, ऐसे में काफी कम लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर्स पहुंचेंगे। लेकिन ओवरसीज मार्केट में ‘टाइगर 3’ को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है।

ऐसा करने का कारण है कि फिल्म को अच्छा-खासा बिजनेस मिले। ओवरसीज मार्केट में एक दिन पहले रिलीज करने से दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को भारत में फिल्म को अच्छा बूस्ट मिलेगा। इसी के साथ 13 नवंबर को पब्लिक हॉलीडे है, जिसेक चलते फिल्म की कमाई में और भी देखने को मिल सकता है।

इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग

टाइगर 3 (Tiger 3) का ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले जारी हुआ है, जिसके बाद फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यश राज फिल्म्स ने बताया कि 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से देशभर में ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। फिल्म 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स 2डी और अन्य फॉर्मेट में रिलीज की जायेगी।

‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जिसकी झलक इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ होने वाली है।

Exit mobile version