Site icon

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के इतिहास में ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया

World Cup 2023

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने विजय हासिल कर ली है। इंग्लैंड को शिकस्त देकर टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 6 जीत हासिल कर ली है। अभी तक भारत ने इस टू्र्नामेंट में कुल 6 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के विजयी रथ में रोकने में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड भी कामयाब नहीं हो पाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अंक तालिका में नंबर वन की पोजीशन हासिल करने के साथ-साथ एक नया इतिहास भी रच दिया है।

आपको बता दें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप में कुल 59 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया केवल एक टीम से पीछे है।

World Cup 2023 : इस टीम ने जीते हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी तक हुए सभी वर्ल्ड कप मैचों को मिलाकर सबसे अधिक मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 73 वर्ल्ड कप मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं अब इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया का है, जिसने 59 वर्ल्ड कप मुकाबले जीते हैं। भारत के बाद अगला नाम न्यूज़ीलैंड का है, जिसने कुल 58 वर्ल्ड कप मुकाबले जीते हैं।

इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया से हारने के बाद इंग्लैंड ने भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम किसी वर्ल्ड कप में लगातार चार मुकाबले हारी है। इससे पहले कभी भी किसी भी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के साथ ऐसा नहीं हुआ। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर अब लगभग खत्म हो चुका है।

Exit mobile version