World Cup 2023 : भारत में इस समय वनडे विश्व कप चल रहा है और फैंस इसका पूरा मज़ा उठा रहे हैं। भारत और उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच अगर आम मुकाबला भी हो, तो फैंस में इसके लिए ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इसी बात से अंदाज़ा लगाइये कि अगर वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाये, तो क्या होगा। फ़िलहाल जो समीकरण देखने को मिल रहे हैं उनके मुताबिक इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल देखने को मिल सकता है।
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फ़ाइनल में पंहुची थी। टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी 8 मुकाबले जीते हैं और 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज़ है। भारत को अब यहां से कोई टीम नहीं हटा सकती, क्योंकि अब कोई भी दूसरी टीम 16 अंक प्राप्त नहीं कर सकती। सेमीफाइनल में नंबर 1 टीम का मुकाबला नंबर 4 वाली टीम से होगा। वहीं नंबर 2 वाली टीम सेमीफाइनल में नंबर 3 वाली टीम से भिड़ेगी।
World Cup 2023 : ऐसे हो सकता है भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच
ऐसे में आप यह सोच रहे होंगे कि नंबर 4 पर कौनसी टीम आ सकती है। आपको बता दें फिलहाल न्यूज़ीलैंड ने चौथे स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है, जिसके पास 8 अंक मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान पांचवे नंबर पर है और उसके पास भी 8 अंक हैं। लेकिन पाकिस्तान की नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड के मुकाबले कम है। वहीं अफगानिस्तान भी 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है और अभी उसके लीग स्टेज के दो मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मुकाबले जीत लेता है, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं जायेगा।
अगर अफगानिस्तान अपने आगामी दो में से एक मैच या दोनों मुकाबले हार जाता है। वहीं न्यूज़ीलैंड भी अपना एक बचा हुआ मैच, जो श्रीलंका के साथ है उसमें हार जाता है और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाता है, तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के चांस हैं। अगर ऐसा होता है, तो पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंचे जाएगी और उसे सेमीफाइनल में भारत से भिड़ना होगा।