Breaking
Thu. Jul 4th, 2024
Modi Sarkar

साल 2014 से केंद्र में सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के साथ-साथ मिडिल क्लास लोगों के कलयाण हेतु कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा इन लोगों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं। मोदी सरकार (Modi Sarkar) की तरफ से इसके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि मोदी सरकार (Modi Sarkar) मिडिल क्लास लोगों के एक बड़े सपने को पूरा करने के लिए कदम उठाया जा सकता है। आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से एक हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसका उद्देश्य लोगों के खुद के घर के सपने को पूरा करना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत लोन के इंटरेस्ट पर बड़ी राहत दी जा सकती है।

मोदी सरकार (Modi Sarkar) लाएगी यह योजना

आपको बता दें इस योजना के तहत मोदी सरकार (Modi Sarkar) की तरफ से 9 लाख रुपये तक के लोन पर 3 से 6.5 फीसदी की वार्षिक ब्याज सब्सिडी दी जा सकती है। इस योजना के तहत 20 साल के टेन्योर के लिए 50 लाख से कम के होम लोन शामिल होंगे। पिछले दिनों आई ख़बरों में के मुताबिक यह योजना अगले 5 साल के लिए होगी और इसपर सरकार द्वारा इस पर 7.2 अरब डॉलर खर्च किये जायेंगे। खबर है कि मोदी सरकार साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले जनता को यह तोहफा दे सकती है।

इसी के साथ सरकार कि तरफ से कई क्षेत्रों में लोगों को राहत दी जा रही है। रसोई गैस पर उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी में 100 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी कि गई है। इसके अलावा आगे भी कई तरह की राहत मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इस समय सरकार किसानों को 6000 रुपये सलाना दे रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *