12th Fail Box Office Collection : इस शुक्रवार 27 अक्टूबर को विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ और कंगना रनौत की तेजस दोनों एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ’12वीं फेल’ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित रियल लाइफ स्टोरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केसा परफॉर्म किया है।
’12वीं फेल’ गलत कामों को नजरअंदाज करने के आदी हो चुके समाज में ईमानदारी और नैतिकता को बनाए रखने के संघर्ष की कहानी है। विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ को दर्शकों ने काफी सराहा है। अगर बात करें कमाई की तो यह फिल्म अपने साथ रिलीज़ हुई कंगना रनौत की तेजस को कांटे की टक्कर दे रही है। आपको बता दें केवल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई ’12वीं फेल’ ने लिमिटिड शो के बावजूद कंगना की तेजस जितनी ओपनिंग कर ली।
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार ’12वीं फेल’ (12th Fail) ने पहले दिन 1 करोड़ का की कमाई की है।
- वहीं तेजस ने भी अपनी रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ कमाए हैं।
12th Fail Box Office Collection : वीकेंड पर बढ़ सकता है कलेक्शन
आपको बता दें ‘12वीं फेल‘ 30 करोड़ के बजट में बनी है। यह फिल्म अनुराग पाठक द्वारा लिखी गई नॉवेल पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शंकर अहम भूमिका में हैं। उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने वाली है।
अगर बात करें स्टोरी की तो 12वीं फेल चंबल के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित है। उन्होंने निडरता से अपनी एजुकेशन जर्नी को दुबारा शुरू करते हुए एक ऐसी जगह पर अपने भाग्य को आज़माने का निर्णय लिया जहां लाखों छात्र दुनिया की सबसे मुश्किल कंप्टीटिव एग्जाम यूपीएससी को पास करने के लिए मेहनत करते हैं।