Breaking
Tue. Oct 1st, 2024
Singham Again

अगले साल बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) आने वाली है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है और इसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है। फिल्म को लेकर फैंस बहुत ही एक्साइटेड हैं। फ़िलहाल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंघम अगेन की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। ये रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली क़िस्त होने वाली है।

फिल्म में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं। इसी बीच मेकर्स ने एक तस्वीर साझा करते हुए ऐलान किया है कि फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं। तस्वीर में अक्षय कुमार सूर्यवंशी के किरदार में हेलिकॉप्टर से उतरते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “मना किया था फिर भी हेलिकॉप्टर से आया मेरे दोस्त सूर्यवंशी।”

इसके बाद अक्षय कुमार ने भी इस तस्वीर को साझा किया और लिखा, “आलिया रे आलिया… सूर्यवंशी आलिया। वक्त आ गया है ATC चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का। तो क्या आप तैयार हैं।” अक्षय कुमार और अजय देवगन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

सिंघम अगेन (Singham Again) के साथ और भी बड़ा हो गया रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स

रोहित शेट्टी के कप यूनिवर्स में कई फ़िल्में, जिसकी शुरुआत अजय देवगन की फिल्म सिंघम से हुई थी। फिल्म को काफी अच्छी सफलता हासिल हुई, जिसके बाद एक बार फिर रोहित शेट्टी ‘सिंघम रिटर्न्स’ (Singham Returns) लेकर आये। इसके बाद रणवीर सिंह के साथ आई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में सिंघम का शानदार कैमियो देखने को मिला। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी यह सिलसिला जारी रहा और और रणवीर सिंह एवं अजय देवगन का कैमियो देखने को मिला। अब इसकी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *