बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। उन्होंने अपने 30 साल के करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री घातक, बीवी नंबर 1, मैं हूं ना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन 2015 में निर्बाक में नज़र आने के बाद सुष्मिता ने फ़िल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक ले लिया। इसके बाद अभिनेत्री ने 2020 में राम माधवानी की एक्शन-ड्रामा सीरीज आर्या के साथ वापसी की। अब इस सीरीज को का तीसरा सीजन (Aarya 3) रिलीज़ होने जा रहा है।
इसी बीच हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता (Sushmita Sen) ने खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग से इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि, वह एक्टिंग करते-करते थक चुकी थीं। उन्होंने कहा कि वह बस इतना ही करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक अच्छे गाने के अलावा किसी और चीज़ की तलाश थी। उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह इससे खुश नहीं थी।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आर्या को लेकर कही ये बात
सुष्मिता सेन ने कहा कि, वह चाहती हैं उन्हें इससे सीखने को मिले और आर्या ने उनके लिए यही काम किया। उन्हें बस सीखने की भूख है। वह 21 दिनों तक हर रोज़ रात को देर से घर जाएँगी और उन्हें यह अच्छा लगा। उन्हें अच्छा लगा कि आखिरकार वह सीख रही थी कि उन्हें अपना काम कैसे करना है।
आपको बता दें आर्या के अलावा अभिनेत्री ट्रांस राइट एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित फिल्म ताली में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता ने ताली और आर्या दोनों में शानदार एक्टिंग की है और इसके लिए उनकी तारीफ हुई है। आर्या का तीसरा सीजन 3 नवंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा।
राम माधवानी के क्राइम ड्रामा ‘आर्या 3’ (Aarya 3) में सुष्मिता सेन एक गैंगस्टर का किरदार निभाने वाली हैं। अपने बच्चों को इस दुनिया से दूर रखने के लिए वह खुद गैंगस्टर बन गई हैं। वह एक किले में रहती है और अफीम की तस्करी का कारोबार करती है।