31 अक्टूबर को ऐप्पल सकैरी फास्ट इवेंट (Apple Scary Fast Event) का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी कि तरफ से 4 बड़े एलान किये गए, जिसमें एक नया एप्पल सिलिकॉन लाइनअप, iMac, MacBook Pro एवं नया एंट्री-लेवल MacBook Pro शामिल है। आपको बता दें यह प्रोडक्ट्स भारतीय मार्केट में भी देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी ने कीमत का भी खुलासा कर दिया है।
Apple Scary Fast Event में इन चीज़ों से उठा पर्दा
M3 chips
Apple Scary Fast Event में वही देखने को मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। एप्पल की तरफ से M3 चिप्स लॉन्च कर दी दे हैं, जिसमें M3, M3 Pro और M3 Max चिप शामिल हैं। आपको बता दें यह चिप्स 3nm टेक्नोलॉजी पर बनी हैं। इसी के साथ इसमें डायनेमिक कैश नाम का नया कैश सिस्टम इस्तेमाल हुआ है। इनमें सबसे शक्तिशाली M3 Max चिप है, जो 92 बिलियन ट्रांजिस्टर, 40-कोर GPU एवं 16-कोर CPU के साथ आती है।
24 इंच iMac
इसी के साथ एप्पल ने 24 इंच iMac को भी लॉन्च कर दिया है, जो M3 चिप के साथ आता है और यह पिछले M1 से दोगुना फास्ट परफॉर्म करता है। इसी के साथ इसमें 4.5K रेटिना डिस्प्ले, वाई-फाई 6E और 1080p वेबकैम भी देखने को मिलता है। 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी के साथ यह मॉडल 7 रंगों ग्रीन, यलो, पर्पल, पिंक, ऑरेंज, ब्लू और सिल्वर में आता है।
14 और 16 इंच MacBook Pro
Apple Scary Fast Event में 14 और 16 इंच MacBook Pro मॉडल्स को भी लॉन्च किया गया है, जो M3 Pro या M3 Max के साथ आते हैं। दोनों लैपटॉप में नई मिनी LED डिस्प्ले, 1080p कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और 128GB तक की रैम देखने को मिलती है। यह एक नई कोटिंग के साथ स्पेस ब्लैक फिनिश और सिल्वर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
एंट्री लेवल MacBook Pro
कंपनी ने एंट्री लेवल 14 इंच मैकबक प्रो को भी लॉन्च किया है, जिसमें M3 चिप देखने को मिलती है। यह लैपटॉप $1,599 से शुरू होता है और अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 60% ज्यादा तेज़ है। इसमें 8GB रैम मिलती है और यह केवल सिल्वर और ग्रे वेरिएंट में देखने को मिलता है।
भारत में MacBook Pro की कीमत
एप्पल द्वारा भारत में 14 और 16 इंच MacBook Pro की कीमतों की घोषणा की गई। M3 चिप के साथ आने वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की भारत में कीमत 169,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं M3 Pro चिप के साथ आने वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 199,900 रुपये और 16 इंच मॉडल की कीमत 249,900 रुपये से शुरू होती है। M3 मैक्स चिप वाले 14 इंच MacBook Pro की कीमत 319,900 रुपये एवं 16 इंच मॉडल की कीमत 349,900 रुपये है।