Breaking
Mon. Sep 9th, 2024
CSIR Recruitment Notification

CSIR Recruitment Notification : बेरोज़गार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। आपको बता दें वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा सेक्शन ऑफिसर (Section Officer) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है और कुल 444 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिनमें 76 पद अनुभाग अधिकारी 368 पद सहायक अनुभाग अधिकारी के हैं। CSIR भर्ती परीक्षा के पहले और दूसरे चरण की परीक्षा तिथियां जल्द ही जारी कर दी जाएंगी।

CSIR Recruitment Notification : योग्यता

CSIR असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ने की सलाह दी जाती है। CSIR भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 33 वर्ष तय की गई है। भर्ती नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 500 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

CSIR Recruitment Notification : वेतन

CSIR सेक्शन ऑफिसर भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों का वेतन 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक होगा, जबकि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *