Dunki Review : जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अपनी रिलीज़ के 50 दिन के बाद भी यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है। यह साल शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा रहा है। साल की शुरुआत शाहरुख ने अपनी पठान के साथ की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। शाहरुख ने लंबे समय के बाद पठान के साथ बॉलीवुड में वापसी की।
अब फैंस को साल के आखिर में रिलीज़ होने वाली शाहरुख खान की डंकी (Dunki) का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इसका मतलब है कि शाहरुख खान साल की शुरुआत की तरह अंत भी धमाकेदार करने जा रहे हैं। आपको बता दें डंकी का पहला रिव्यू (Dunki Review) सामने आ चुका है। एक्टर बमन ईरानी द्वारा यह रिव्यु दिया गया है।
हाल ही में बमन ईरानी एक इवेंट में गए, जहां उन्होंने डंकी के बारे में बातचीत की। जानकारी के लिए बता दें बमन ईरानी भी शाहरुख़ के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे। बमन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह फिल्म देख चुके हैं और ये शाहरुख की लगातार तीसरी हिट होने वाली है।
Dunki Review : कैसी है डंकी?
बमन ईरानी ने अपनी फिल्म डंकी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह फिल्म का अर्ली ड्राफ्ट देख चुके हैं। उनके मुताबिक (Dunki Review) फिल्म काफी अच्छी बनी है और ये काफी अनयूजअल सब्जेक्ट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ये राजकुमार हिरानी की बाकी फिल्मों की तरह काफी मनोरंजक है। यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी और जिंदगी का कॉन्सेप्ट समझाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें डंकी में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। बात करें फिल्म की कहानी की तो यह लोगों के इललीगल तरीके से विदेश जाने पर बनी है और वह किस तरह की सिचुएशन को फेस करते हैं। डंकी को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं विक्की कौशल भी कैमियी करने वाले हैं।