Breaking
Sun. Oct 6th, 2024
Friday Movie Release

Friday Movie Release : जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत (Ganpath) रिलीज़ हुई थी, लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म से अच्छी खासी ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के साथ ही साड़ी उम्मीदों पर पानी फिर गया। गणपत के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के चलते पिछला हफ्ता फिल्म ट्रेड के लिए अच्छा नहीं गुजरा। इससे पहले आई अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) भी फ्लॉप हो चुकी है।

अब लोग शुक्रवार 27 अक्टूबर (Friday Movie Release) का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें इस शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस (Tejas) के साथ-साथ कई अन्य फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं। पहले तेजस गणपत के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज़ डेट को एक हफ्ता आगे खिसकाने का फैसला लिया गया।

Friday Movie Release : इस शुक्रवार को आ रहीं हैं यह फिल्में

तेजस

सर्वेश मेवरा के निर्देशन में बनी तेजस में कंगना द्वारा इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल का किरदार निभाया जा रहा है। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसमें कंगना के साथ वरुण मित्रा, अंशुल चौहान, आशीष विद्यार्थी और विकास नायर नज़र आने वाले हैं।

12th फेल

इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही (Friday Movie Release) दूसरी फिल्म 12th फेल (12th Fail) है। यह फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और यह आइपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी को प्रस्तुत करती है। उनकी कहानी पर अनुराग पटनायक द्वारा एक नावेल लिखी गई है, जिसका नाम है 12th फेल। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी और पलक लालवानी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो

सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो (Sajini Shinde Ka Viral Video) भी 27 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। मिखिल मूसले के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में निमरत कौर, भाग्यश्री और राधिका मदान मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

मंडली

ओम राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी मंडली (Mandali) एक सोशल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रजनीश दुग्गल, ब्रजेश काला और विनीत कुमार अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

प्यारी तारावाली द ट्रू स्टोरी

रजनीश दुबे के निर्देशन में बनी प्यारी तारावाली द ट्रू स्टोरी (Pyari Tarawali The True Story) एक रोमांस ड्रामा है। फिल्म में डॉली तोमर, रजनीश दुबे और बॉबी वत्स मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे।

मुजीब- द मेकिंग ऑफ अ नेशन

श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बायोपित मुजीब- द मेकिंग ऑफ अ नेशन बांग्ला और हिंदी में रिलीज होने जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *