IND vs NZ : वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना पांचवा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारत क्या फैसला लेने वाला है इस बात की इतनी चर्चा हो रही थी जितनी पिछले चार मैचों में भी देखने को नहीं मिली। इसके पीछे कई कारण थे जिनमें मुख्य धर्मशाला का मौसम, पिच और साथ ही सामने न्यूजीलैंड जैसी टीम का होना थे।
इसी के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन और मैच (IND vs NZ) में लिए जाने वाले फैसलों को लेकर फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच काफी चर्चा देखने को मिली। किसी का कहना था कि भारत पहले गेंदबाज़ी चुनेगा, तो कोई कह रहा था कि भारत पिछले चार मैचों की तरह इस मुकाबले में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नज़र आएगा। लेकिन जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लिया, तो कई लोग हैरान रह गए।
IND vs NZ : यह था गेंदबाज़ी चुनने का कारण
लेकिन कप्तान ने टॉस के समय इसके पीछे का कारण साफ कर दिया। रोहित ने बताया कि जब शनिवार को उन्होंने यहां ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, तो उस दौरान खासी ओस देखने को मिली। उन्हें यह एक अच्छी पिच नज़र आई और इसलिए वह यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे। इससे पता चलता है कि रोहित ने ओस के चलते पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। क्योंकि जब न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी का समय आएगा, तो गेंद को ग्रिप करने में दिक्कत होगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अपनी जीत की लय को बररकार रखना चाहेंगे। इसी के साथ उन चीज़ों को भी भूलना ज़रूरी है जो पिछले मुकाबलों में हुईं। यह वो बातें हैं, जिन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान पकड़कर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाडी धर्मशाला में आकर खेलना चाहता है। यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है और स्टेडियम भी काफी खूबसूरत है।