Breaking
Fri. May 17th, 2024
Indian Railways

Diwali, Chhath Special Train

Indian Railways : ( Diwali, Chhath Special Train ) जैसा कि आप जानते हैं दिवाली और छठ काफी बड़े त्योंहार हैं और इस मोके पर सभी घर जाने का प्लान करते हैं। ऐसे में रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा त्योंहार के मोके पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत का एलान किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निर्देश दिया है कि फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ-साथ नियमित ट्रेनों में 5980 कोच जोड़े जायेंगे।

04518/04517 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं स्पेशल (Indian Railways)

यह ट्रैन 02.11.2023 से 30.11.2023 तक हर रविवार को चण्डीगढ़ जंक्शन से रात 11.15 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 03.11.2023 से 01.12.2023 तक यह हर शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10.05 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रैन में वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती रुकते हुए गुजरेगी।

04530/04529 बठिंडा जंक्शन – वाराणसी जंक्शन – बठिंडा जंक्शन स्पेशल

04530 बठिंडा जंक्शन – वाराणसी जंक्शन स्पेशल दिनांक 05.11.2023 से 29.11.2023 तक हर रविवार और बुधवार को बठिण्डा से रात को 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 05:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दिनांक 06.11.2023 से 30.11.2023 तक हर सोमवार और गुरुवार को वाराणसी से रात 20.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 07.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुरा फूल, बरनाला, पटियाला, धूरी, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रुकेगी।

04646/04645 जम्मू तवी – बरौनी जंक्शन – जम्मू तवी स्पेशल

04646 जम्मू तवी – बरौनी जंक्शन स्पेशल दिनांक 19.10.2023 से 30.11.2023 तक हर गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में यह दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक हर शुक्रवार को बरौनी से दोपहर 03.15 बजे निकलेगी और अगले दिन रात को 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रैन मार्ग में पठानकोट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी एवं बछवारा स्टेशनों पर रुकेगी।

04678/04677 फिरोज़पुर कैंट – पटना – फिरोज़पुर कैंट स्पेशल

04678 फिरोज़पुर कैंट – पटना स्पेशल ट्रैन दिनांक 25.10.2023 से 29.11.2023 तक हर बुधवार को दोपहर 01.25 बजे फिरोज़पुर कैंट से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 05:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह दिनांक 26.10.2023 से 30.11.2023 तक हर गुरुवार को शाम 06.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 10.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में कोट कपूरा, बठिण्डा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

05005/05006 गोरखपुर – अमृतसर – गोरखपुर स्पेशल ( Diwali, Chhath Special Train )

Indian Railways द्वारा चलाई जाने वाली 05005 गोरखपुर – अमृतसर स्पेशल दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक हर शुक्रवार को दोपहर 02:40 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह दिनांक 21.10.2023 से 02.12.2023 तक हर शनिवार को दोपहर 12:45 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर सिटी एवं ब्यास स्टेशनो पर रुकेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *