Breaking
Mon. Sep 9th, 2024
Hindustani 2

निर्देशक शंकर और सुपरस्टार कमल हसन की अपकमिंग फिल्म हिंदुस्तानी 2 (Hindustani 2) का लोग काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में इस फिल्म का इंट्रो टीजर रिलीज किया गया है। आपको बता दें हिंदुस्तानी 2 पैन इंडिया मूवी, जो शंकर के निर्देशन में बनी है। जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म 90 के दशक में आई कमल हसन और शाहरुख खान की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का सीक्वल है, जो उस समय की ब्लॉकबस्टर थी।

ऐसे में दर्शक फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लम्बे समय से मेकिंग प्रोसेस में चल रही ये मूवी अब पोस्ट प्रोडक्शन फेज में आ गई है। मेकर्स द्वारा एक वीडियो के माध्यम से फैंस को फिल्म का इंट्रोडक्शन दिया गया है।

कब रिलीज होगी ‘हिंदुस्तानी 2’ (Hindustani 2)

आपको बता दें हिंदुस्तानी 2 का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है और अब यह इंतज़ार बहुत ही जल्द ख़त्म होने वाला है। खबर के मुताबिक ये मूवी साल 2024 तक ही रिलीज हो सकती है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन के अलावा आपको सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल भी नज़र आएंगे। वहीं फिल्म में ब्रह्मानंदम अपनी कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

निर्देशक शंकर की यह फिल्म लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है। आपको बता दें फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। इस फिल्म को बनाने में 3 साल से अधिक का समय लगा है। कई कारणों के चलते फिल्म बार-बार बनते-बनते रुकी, जिसके चलते फिल्म को बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और टीज़र देखने के बाद यह उत्साह और भी बढ़ गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *