आजकल ज्यादातर दर्शक OTT कि तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी अब वेब सीरीज में काम करना पसंद करने लगे हैं। अब इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) काफी समय से अपने OTT डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। आपको बटे दें सिद्धार्थ बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं।
हाल ही में ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तो चलिए जानते हैं कब और कहां रिलीज़ होने जा रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’।
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रिलीज डेट
दर्शक काफी लम्बे समय से ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का इंतज़ार कर रहे हैं और इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रोहित शेट्टी बड़े पर्दे पर ‘सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों से तहलका मचाने के बाद अब OTT पर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के माध्यम से अपने कॉप यूनिवर्स का स्तर बढ़ाने और अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें Sidharth Malhotra की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को नई रिलीज डेट मिल चुकी है।
आपको बता दें OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से इस सीरीज की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह धमाकेदार सीरीज अगले साल 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। मेकर्स पुलिस स्मृति दिवस को ध्यान में रखते हुए इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे हैं।
Sidharth Malhotra के साथ यह स्टार भी आएंगे नज़र
अपनी फिल्म ‘एक विलेन’ से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस वेब सीरीज के माध्यम से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ के अलावा वेब सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी मुख्या भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसी के साथ अभिनेता विवेक ओबरॉय भी इसका अहम हिस्सा होंगे।