Breaking
Thu. Oct 10th, 2024
Turtule Ring

Turtule Ring : कछुए को लोग काफी शुभ मानते हैं और अक्सर अपने घर और ऑफिस में कछुए की चीज़ें रकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती और आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहती। कई लोग उंगली में कछुए की अंगूठी पहनते हैं, जिसे काफी शुभ माना जाता है।

ऐसी मान्यता है है कि इसका संबंध मां लक्ष्मी से है। लेकिन आज हम आपको ऐसी कुछ बाते बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। कछुए की अंगूठी पहनते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना होता है और ऐसी गलतियां बिलकुल भी न करें। कछुए की अंगूठी (Turtule Ring) पहनना शुभ माना जाता है और यह धन सम्बन्धी समस्याओं को दूर करती है। लेकिन यदि आपको यह अंगूठी पहननी है, तो सबसे पहले इसके नियम जान लेना जरूरी है।

Turtule Ring : इन बातों का रखें ध्यान

  1. अगर आप कछुए की रिंग पहनने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि अंगूठी सोने की नहीं बल्कि चांदी की होनी चाहिए। इसके पीछे भी कई कारण हैं और ऐसा करने से आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं एवं जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
  2. इस बात का ध्यान रखें कछुए की अंगुठी को अपने हाथों में पहनते समय उसके मुहं को हमेशा आपकी तरफ होना चाहिए। इससे धन आपकी तरफ आकर्षित होगा और परिवार में सुख संपत्ति की वृद्धि होगी।
  3. कछुए का संबंध माता लक्ष्मी से है, इसलिए आपको अंगुठी को शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए। इससे आपको घर में कुछ समय बाद अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
  4. इस बात का ध्यान रखें अंगूठी को सीधे हाथ की बीच वाली उंगली या तर्जनी उंगली में पहनें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है और बीमारियां आपसे दूर रहती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कोई बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *