Breaking
Tue. Oct 1st, 2024
Viral Wedding Video

Viral Wedding Video : आपने अक्सर यह सुना होगा कि लोग शादियों में काफी खर्चा करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। मामला हरियाणा के रेवाड़ी शहर है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में करोड़ों रूपये लुटाये हैं। दरअसल रस्मों के दौरान मामा ने दूल्हे, बारातियों और मेहमानों के सामने करोड़ों रुपए के नोटों की गड्डी रख दी, जिसे देखने के बाद सबकी आंखें खुली की खुली रह गई।

ये मामला रेवाड़ी से सटे एक गांव आसलवास का है, सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। सतबीर की इकलौती बहन के पति का काफी समय पहले निधन हो चुका है। सतबीर की बस एक भांजी है, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सतबीर अपनी इकलौती भांजी की शादी में भात कि रसम के लिए करोड़ों रुपए लेकर गया। भाई ने अपनी विधवा बहन के घर नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Viral Wedding Video : इतने रुपए का शगुन

जानकारी के मुताबिक, भांजी की शादी से पहले सतबीर भात की रस्म निभाने के लिए अपने गांव वालों के साथ बहन के घर गया। शाम को जब भात की रस्में शुरू हुई, तो वहां मौजूद सब लोग हैरान रह गए। जब उन्होंने सतबीर को अपनी बहन के घर 500-500 के नोटों की गड्डियों का ढ़ेर लगाते देखा। सतबीर ने भात में 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपए दिए। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के गहने और अन्य सामान भी था।

आपको बता दें सतबीर का क्रेन का कारोबार है और इसके अलावा उसके पास अच्छी खासी जमीन भी है। सतबीर अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता है और हमेशा से अपनी बहन की मदद करता आया है। ऐसे में अपनी जब भांजी की शादी हो रही थी, तो उन्होंने भात के रूप में ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चर्चा पूरा देश कर रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *