Breaking
Mon. Sep 9th, 2024
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम पिछले काफी दिनों से प्रदुषण के ज़हरीले धुंए में घिरे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम एवं आस-पास के अन्य क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को हल्की बारिश देखने को मिली। इस बारिश के चलते एनसीआर में लोगों को जहरीली हवा की गुणवत्ता से काफी राहत मिली है।

आपको बता दें दिल्ली में ऐसे समय में बारिश देखने को मिली, जब सरकार गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने हेतु क्लाउड सीडिंग के ज़रिये 20 से 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश की योजना बना रही है। कर्तव्य पथ, आईटीओ और दिल्ली-नोएडा सीमा में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल रही है।

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र द्वारा दिल्ली, एनसीआर, सोहना, रेवाड़ी, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), बिजनौर, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्र में हल्की तीव्रता वाली बारिश की सम्भावना जताई है। उत्तर प्रदेश में गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, बुलन्दशहर, सियाना, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, जट्टारी, खैर, नंदगांव और बरसाना, भिवारी, खैरथल, अलवर, विराटनगर और राजस्थान के नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Delhi Air Pollution : प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार में औसत AQI 462 (गंभीर) दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार सुबह सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया। इसी प्रकार आरके पुरम में औसत AQI 446 पर गंभीर श्रेणी में था, लेकिन CPCB डेटा के मुताबिक सुबह हवा की गुणवत्ता में भारी सुधार (संतोषजनक) देखा गया।

नोएडा सेक्टर-62 में औसत AQI रीडिंग 425, जबकि न्यूनतम 56 (संतोषजनक) दर्ज की गई। गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता में अचानक सुधार देखने को मिला और सुबह 6 बजे AQI 50 (अच्छा) रहा, औसत AQI 399 पर ‘बहुत खराब’ रहा। AQI की छह श्रेणियां होती हैं, ‘अच्छा’ (0-50), ‘संतोषजनक’ (50-100), ‘मध्यम प्रदूषित’ (100-200), ‘खराब’ (200-300), ‘बहुत खराब’ ( 300-400), और ‘गंभीर’ (400-500)।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *