Weather Update : दिल्ली-NCR में प्रदुषण काफी बढ़ चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी हालत और भी खराब हो सकते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिल्ली-एनसीआर के अगले एक सप्ताह के एयर क्वालिटी इंडेक्स का अनुमान जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब था, जबकि 25 को यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रह सकता है। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को इसमें कुछ सुधार देखने को मिलगा। वहीं अगले 3 दिन फिर एक बार एयर क्वालिटी ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी पंहुच सकती है।
जहां एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में खुशनुमा मौसम बना हुआ है। अगर आप भी पहाड़ों में ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा समय है। मानसून समाप्त हो चुका है और नवंबर के पहले हफ्ते तक पश्चिमी विक्षोभ का कोई आसार नज़र नहीं आ रहा। ऐसे में आप बिना बारिश या बर्फबारी का सामना किए आसानी से पहाड़ों की सैर कर पाएंगे।
Weather Update : घूमने के लिए है सही समय
मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट (Weather Update) के मुताबिक पहाड़ों में दिन का मौसम ठंडा मगर आरामदायक होगा। वहीं रात में काफी ठण्ड रहेगी। ऐसे में अगले 2 सप्ताह आपको कोई बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी। जो लोग पहाड़ों पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए यह अगले 15 दिन काफी अच्छे रहने वाले हैं। इस दौरान आपको पहाड़ों में लैंड स्लाइडिंग की समस्या भी नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार अगर आप ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी का मज़ा उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने आशंका है, जिससे कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। ऐसे में स्नोफॉल देखने के शौकीन नवंबर के दूसरे सप्ताह में पहाड़ों की यात्रा कर सकते हैं।
एक प्राइवेट मौसम वेबसाइट ने बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की सम्भावना जताई है। वहीं मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी हिमालय में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मणिपुर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एवं लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।