Weather Update : आईएमडी द्वारा मौसम के ताज़ा अपडेट जारी कर दिए गए हैं। सामने आये ताज़ा अपडेट के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। वहीं तटीय इलाकों में समुद्री तूफान सितरंग का असर देखने को मिल सकता है। आपको बता दें बंगाल के दक्षिण और ओडिशा के उत्तरी इलाकों में इस तूफान का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग द्वारा 23 से 25 तक इन इलाकों में खतरे का अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवाती तूफान के यहां 25 अक्टूबर तक पंहुचने की सम्भावना बताई जा रही है। मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र ने अब डिप्रेशन का रूप ले लिया है। चक्रवात के चलते इस इलाके में 25 से 27 अक्टूबर 2023 के बीच भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग द्वारा ने 23 अक्टूबर 2023 को भी बंगाल, ओडिशा समेत 12 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update : दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब
इसी के साथ खबर आ रही है कि दिल्ली एनसीआर में लगातार हवा में प्रदुषण बढ़ता जा रहा है। यहां प्रदूषण के चलते हालात काफी खराब हैं। मौसम शुष्क है और ठंड बढ़ रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक लगातार बढ़ता हुआ यह प्रदूषण सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है।
इसके अतिरिक्त दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं। हर जगह भारी बारिश के आसार बने हुए हैं और आईएमडी द्वारा 12 राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ओडिशा और बंगाल के अतिरिक्त चक्रवात के कारण मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश देखने को मिल सकती है। ओडिशा के 8 तटीय जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है।
Weather Update : 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी तूफान की गति
पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर तूफान की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके चलते बंगाल में भारी बारिश देखने को मिलने के आसार हैं। फिलहाल दिल्ली में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा और यहां पर टेम्प्रेचर के 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास जा सकता है।