Breaking
Mon. May 20th, 2024
Indian Railways

Bihar Special Train-2023

Indian Railways : Bihar Special Train रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्योंहार के मौके पर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें हाल ही में रेलवे ने एक घोषणा की है, जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों का घर जाना काफी आसान हो जायेगा। आपको बता दें भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा छठ पूजा और दीवाली के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी गई है। रेलवे ने छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलने का एलान किया है।

इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योंहारों के मौके पर टिकट के लिए मारामारी नहीं होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में एक महीने पहले से रिजरवेशन फुल हो चुकी थीं। ऐसे में लोगों के बीच ट्रेनों की टिकट को लेकर मारामारी को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली और मुंबई से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। जिन लोगों को अभी तक टिकट नहीं मिला है अब वह भी घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवा पाएंगे।

Indian Railways : CPRO ने दी जानकारी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुजफ्फरपुर और दानापुर से दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का सञ्चालन किया जाने वाला है। दिल्ली से बिहार के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट में Muzaffarpur Special Train – मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर AC एक्सप्रेस स्पेशल (05283/05284) शामिल है।

आपको बता दें यह ट्रेन 11 से लेकर 18 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली के आनंद विहार से रवाना होगी। इसके अतिरिक्त 05273/05274 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर AC एक्सप्रेस स्पेशल) भी सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके अलावा 03257/03258 (दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल) भी हफ्ते में एक बार चलाई जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *