Breaking
Sun. Sep 8th, 2024
Delhi NCR Pollution

Delhi NCR Pollution : जैसा कि आप जानते हैं दिल्ली में प्रदुषण के चलते हालत काफी खराब है। ऐसे में नुसरत फतेह अली खान का एक मशहूर गाना ‘तुम्हें दिललगी भूल जानी पड़ेगी’, जिसे लोग बहुत ही पसंद करते हैं। इस गाने को एक ऐसा वर्जन हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसने दिल्ली के प्रदुषण की पोल खोल दी। इस गाने में आपको प्यार की कहानी नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की कहानी मिलेगी। दोनों लड़कों द्वारा बनाया गया यह गाना काफी कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपको वीडियो नज़र आएगा कि दो लोग गिटार और हारमोनियम लेकर घर की छत पर बैठे हैं। इसके बाद वह गाना शुरू करते हैं और उनके गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, “तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली एनसीआर आकर तो देखो।” इस गाने में अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का जिक्र भी किया गया है। इसी के साथ उन्होंने गाने के माध्यम से वोट मांगने आने वाले नेताओं की खिंचाई भी की। दिल्ली-एनसीआर के प्रदुषण पर बना ये गाना क्रिएटिविटी की ज़बरदस्त मिसाल है।

Delhi NCR Pollution : दिल्ली-NCR बना गैस चैंबर

दिवाली से पहले से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों की हालत खराब चल रही है। दिवाली पर लोगों द्वारा पटाखे जलाये जाने के बाद पूरा इलाका गैस चैंबर बन गया है। आपको बता दें दिवाली के बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पंहुच चुकी है। यहां का AQI 435 के पार चला गया है, वहीं नोएडा में AQI 418 एवं गुरुग्राम में 390 के ऊपर है। जहरीली हवा के चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, हारमोनियम गायक का नाम निर्भय गर्ग है और गिटार वादक का नाम वासुदेवम है। ये गाना इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा है, “आखिरकार किसी ने सामाजिक जागरूकता हेतु कदम उठाया”, वहीं एक अन्य ने लिखा, “इन दोनों लड़कियों का टैलेंट और सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *