Honey Face Pack : बदलते मौसम की मार से हमारी त्वचा का ग्लो धीरे-धीरे कम पड़ने लगता है। आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है और ऐसे में ज्यादातर महिलाएं हर समय अपनी स्किन का ग्लो बरक़रार रखना चाहती हैं। लेकिन ड्राइनेस, सनबर्न, यूवी रेज के साथ-साथ धूल और पॉल्यूशन के चलते त्वचा खराब होने लगती है। सभी का मन होता है कि वह अच्छे और जवां दिखें। आज हम आपको एक खास तरह के फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके चेहरे पर ग्लो ले आएगा।
अगर आप अपना चेहरा केवल साबुन या फेस वॉश से धोते हैं, तो आपको बता दें कि यह काफी नहीं है। क्योंकि बदलते मौसम के साथ हमारी स्किन को ख़ास देखभाल की ज़रूरत पड़ती है। अगर आपका भी चेहरा बेजान नजर आने लगा है, तो आप हनी फेस पैक (Honey Face Pack) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर तरह की स्किन जैसे ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव और मिक्स टाइप के लिए अच्छा रहता है।
Honey Face Pack : सामग्री
- डेढ़ चम्मच शहद।
- दो चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर।
- एक चम्मच गुलाबजल।
- आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल।
लगाने का तरीका
- इन सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स करके फेस पैक तैयार करें।
- इसके बाद अपने चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें, ताकि धूल और गंदगी साफ हो जाए।
- इसके बाद फेस पैक (Honey Face Pack) को चेहरे पर लगा लें और करीब आधा घंटा सूखने दें।
- इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
- जिन लोगों की ऑयली स्किन है वह वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं।
Honey Face Pack : फायदे
- हनी फेस पैक से आपकी स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाये रखता है।
- ऑयली स्किन, त्वचा की चिपचिपाहट और पसीने की गंदगी से परेशान लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद है।