India vs South Africa : जैसा कि आप जानते हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए अपने पाँचों मुकाबलों में जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर सभी टीमों को मात दी है। टूर्नामेंट में टॉप-2 हाइएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाये और इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन बनाये। जबकि टीम इंडिया अभी तक अपने सभी मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।
India vs South Africa : 5 नवंबर को होगा मुकाबला
आपको बता दें अभी साउथ अफ्रीका से भारत की टक्कर (India vs South Africa) होना बाकी है। दोनों टीमें 5 नवंबर को आमने-सामने होंगी। अगर आंकड़े देखें तो दोनों ही टीमों में कुछ कमजोरियां देखने को मिलती हैं। भारतीय टीम में भी एक कमजोरी है और फैन्स को डर है कि यह कमजोरी सेमीफाइनल में भारी ना पड़ जाए। जिस कमजोरी की हम बात कर रहे हैं, वह है पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला जीतने की।
टीम इंडिया ने अभी तक सभी मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा किया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस बात का पता नहीं है कि क्या वह पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला जीतने की काबिलियत रखती है या नहीं। पहले बल्लेबाज़ी करने में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की अग्निपरीक्षा होगी। क्योंकि पहले बैटिंग के दौरान बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने का दबाव होगा और गेंदबाजों पर टारगेट डिफेंड करने का।
India vs South Africa : सबसे ज्यादा छक्कों में भी आगे है अफ्रीका
साउथ अफ्रीका – 59 छक्के
न्यूजीलैंड – 42 छक्के
ऑस्ट्रेलिया – 41 छक्के
भारतीय टीम – 35 छक्के
श्रीलंका – 31 छक्के
टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूद हैं। इस कॉम्बिनेशन से टीम को काफी मजबूती मिली है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 मैच में 2 विकेट, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक मैच में 1 विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा 5 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 11, कुलदीप यादव ने 8, रवींद्र जडेजा ने 7 और मोहम्मद सिराज 6 विकेट चटकाए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्विटंन डिकॉक – 407 रन
विराट कोहली – 354 रन
डेविड वॉर्नर – 332 रन
रोहित शर्मा – 311 रन
मोहम्मद रिजवान – 302 रन
वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच – 1046
मैच जीते – 552
पहले बैटिंग करते हुए जीत – 239
बाद में बैटिंग करते हुए जीत – 313
वनडे में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच – 664
मैच जीते – 406
पहले बैटिंग करते हुए जीते – 208
बाद में बैटिंग करते हुए जीते – 198