Breaking
Wed. Jul 24th, 2024
IRCTC Vikalp Scheme

IRCTC Vikalp Scheme : भारत में त्योहारों के समय ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। जैसा कि आप जानते हैं दिवाली और छठ का त्योंहार नज़दीक आ रहा है और ऐसे में अगर आप कंफर्म टिकट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप IRCTC विकल्प स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। फेस्टिव सीजन में रेलवे कि तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी रहती है। ऐसे में इस स्कीम के जरिए आप कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें IRCTC विकल्प स्कीम (IRCTC Vikalp Scheme) की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम के माध्यम से रेलवे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट प्रदान करने का प्रयास करता है।

IRCTC Vikalp Scheme : ऐसे काम करती है यह स्कीम

रेलवे द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम से आपकी कंफर्म टिकट की संभावना बढ़ जाती है। इस स्कीम के माध्यम से आप जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करना चाहते हैं उसके अलावा भी कई अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए पात्र बन जाते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि यह एक ट्रिक है, जिसका अर्थ ये नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी। IRCTC विकल्प स्कीम (IRCTC Vikalp Scheme) का इस्तेमाल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करनी है।

इसके बाद आपको बुकिंग करते समय विकल्प स्कीम को चुनना है। इसके तहत आप 7 ट्रेनों को चुन सकते हैं, जिसके बाद रेलवे जिस भी ट्रेन में जगह होगी उसमें आपको टिकट दे देगा। विकल्प स्कीम से आप त्योहार के समय भी कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपकी कन्फर्म टिकट की सम्भावना काफी बढ़ जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *