अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की होने वाली है। आपको बता दें नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में नये नियम जोड़ने की प्रक्रिया की शुरुआत ही गई है। नए नियमों के आ जाने के बाद NPS के दायरे में आने वाले कर्मचारि आसानी से पैसा निकाल पाएंगे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से इन बदलावों को लागू करने के लिए पूरी तैयारी हो गयी है।
आपको बता दें PFRDA ने 27 अक्टूबर, 2023 को जारी सर्कुलर में साफ़ किया गया था कि नियम 3 और नियम 4 में बदलाव किया जायेगा और तय समय के बाद पैसा निकलने के लिए सिस्टमैटिक लम्प सम विदड्रॉल (SLW) शुरू किया जा रहा है। इसके तहत NPS खाताधारकों को पेंशन फंड में जमा राशि का 60% तक निकालने की सुविधा मिलेगी। SLW के तहत आपको 75 साल की उम्र तक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक आधार पर पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी।
क्या है SLW?
अगर आसान शब्दों में समझाएं, तो यह म्यूच्यूअल फंड के तहत मिलने वाले सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान की तरह है। जो लोग NPS (National Pension System) के दायरे में आते हैं उन्हें अपने चुने हुये समय अंतराल के तहत पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत आपको 60 की उम्र पर पहुंचने पर अपने 40% फंड से चुने गए ऑप्शन के तहत 75 साल की उम्र तक लगातार भुगतान होता रहेगा।
बाकी के 60% फंड को आप SLW के अंतर्गत सिस्टमेटिक तरीके से या एक साथ निकाल सकते हैं। SLW की सहायता से पेंशनधारक लगातार पैसा प्राप्त करते रहेंगे। इससे रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित आय स्त्रोत बन जायेगा। इस प्रक्रिया के तहत आपको एक बार ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा। जो लोग रिटायरमेंट के बाद भी एक निश्चित आय चाहते हैं, यह स्कीम उनके लिए काफी फायदेमंद है।
कैसे काम करता है National Pension System
NPS भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक प्रोग्राम है, जिसका संचालन PFRDA की देखरेख में होता है। NPS के माध्यम से आपका पैसा इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज एवं कॉर्पोरेट बांड्स समेत कई जगह इन्वेस्ट किया जाता है। इस तरह से NPS आपके रिटायरमेंट फंड को मजबूत करता है।