करवाचौथ (Karwa Chauth) और तीज जैसे त्योंहारों के मौके पर पत्नियां अपने पतियों के लिए बिना अन्न और जल ग्रहण किये व्रत रखती हैं। वह अपने पति की लम्बी आयु के लिए यह कठिन तपस्या करती हैं। ऐसे में पतियों का भी यह कर्तव्य है कि वह अपनी पत्नियों के लिए व्रत वाले दिन कुछ अच्छा करें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं। कुछ लोग अपनी पत्नी के साथ व्रत भी रखते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो उन्हें खुश करने के काम आएंगे।
करवाचौथ के मौके पर सरगी खाने की परंपरा है। सरगी में खाने की कई चीज़ें होती हैं, जिसे करवाचौथ वाले दिन सूर्योदय से पहले खाना ज़रूरी होता है। ये चीज़ें व्रत में एनर्जी बनाए रखने के काम आती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ (Karwa Chauth) की सरगी बना सकते हैं।
एक साथ सेलिब्रेट करें Karwa Chauth
करवाचौथ के दिन भी महिलाओं को कई सारे सारे काम जैसे शाम की पूजा की तैयारी, व्रत खोलने के लिए बनने वाले पकवान तैयार करना और तैयार होना आदि। ऐसे में आप उस दिन छुट्टी लेकर उनके साथ समय बिता सकते हैं और उनके काम में हाथ बंटा सकते हैं। आपकी थोड़ी सी हेल्प से वह काफी खुश हो जाएंगी।
गिफ्ट सभी को पसंद होते हैं और किसी ख़ास मौके पर मिलने वाला गिफ्ट और भी ज्यादा स्पेशल होता है। ऐसे में आप करवाचौथ (Karwa Chauth) के मौके पर उन्हें एक प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं। इस मौके पर गिफ्ट देने के लिए जूलरी काफी अच्छा ऑप्शन है। आप अपने बजट के हिसाब से कुछ भी दे सकते हैं।
व्रत के दिन भी महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में गुजरता है। ऐसे में आप इस मौके पर अपनी वाइफ को बढ़िया सी डेट पर लेकर जा सकते हैं। पूजा और सारे रीति-रिवाज पुरे होने के बाद आप उन्हें किसी अच्छे रेस्टोरेंट में ले जाकर मनपसंद खाना खिला सकते हैं।